Video Player
00:00
00:00
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर । कांग्रेस सरकार महिलाओं को देगी 1500 रुपए महीना। इस बात की पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने नरसिंहपुर की सभा में की घोषणा। चुनाव के पहले प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कमलनाथ की ये घोषणा आने वाले दिनों में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नरसिंहपुर जिले में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने हुंकार भरते हुए ये बड़े ऐलान किये है। कमलनाथ ने कहा कि‘सरकार आने पर 500 रूपये में गैस सिलेंडर देंगे साथ ही उन्होने कहा कि वो महिलाओं को 1500 रूपये देंगे। वही कमलनाथ ने ओल्ड पेंशन स्कीम और आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर किए वादे को भी दोहराया है।



