रायपुर। बिलासपुर पुलिस द्वारा अभिनव पहल करते हुए सड़क पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर जुर्माना की जगह लगाई जा रही है, “यातायात की पाठशाला”। चौक-चौराहे पर आधे घंटे की क्लास में ट्रैफिक-सेंस व नियमों के अनदेखी के दुष्परिणामों के वीडियो भी दिखाया जा रहा। उसके बाद एक टेस्ट, पास करने पर जुर्माना माफ, नहीं तो पुनः क्लास। बिलासपुर पुलिस द्वारा अभिनव पहल करते हुए सड़क पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर जुर्माना की जगह लगाई जा रही है, *यातायात की पाठशाला*। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौक-चौराहे पर नियमों का उल्लंघन करने वालों की वही आधे घंटे की क्लास में यातायात के संकेतकों, ट्रैफिक-सेंस की जानकारी व नियमों के अनदेखी के दुष्परिणामों के वीडियो भी दिखाया जा रहा है। उसके बाद एक मौखिक टेस्ट, पास करने पर जुर्माना नहीं लिया जा रहा, नहीं तो पुनः क्लास। यातायात जागरूकता की दिशा में इस एक नई पहल से संदेश दिया जा रहा हैं की आओ हम सब मिल कर जिम्मेदार नागरिक बनें। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर का आनंद उठाएं।