विपुल कनैया,राजनांदगांव : शासकीय मेडिकल कॉलेज में इस समय कोविड 19 हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है, इस हॉस्पिटल में अभी 23 पॉजेटिव कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है, ऐसे में हॉस्पिटल से महज 200 मीटर की दूरी में जूनियर डॉक्टर के हॉस्टल है, देर रात हॉस्टल की छत में 50- 60 जूनियर डॉक्टरों में एक रेव पार्टी का आयोजन किया जिसमें शराब, बियर, चिकन के साथ डीजे लाउड साउंड में बजाकर डांस किया जा रहा था,
डीजे की आवाज इतनी तेज थी कि 1 किलोमीटर दूर बजरंगपुर नवागांव तक पहुंच रही थी मौहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना वहां के पार्षद को दी पार्षद द्वारा फोन पर पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पुलिस ने दबिश दी तो हॉस्टल के छत के ऊपर शराब, चिकन, बियर को देखकर पुलिस भी भौचक्की रह गई। पुलिस द्वारा तुरन्त पार्टी को बंद करवाकर मामले की जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन को दी गई,और सभी जूनियर डॉक्टरों को पुलिस ने समझाइस देकर छोड़ दिया।
वहीं इस मामले में डीन में जांच के आदेश देकर सभी जूनियर डॉक्टरों को 24 घण्टे के अंदर हॉस्टल खाली करने के लिए कह दिया है।
बताया जा रहा है , की मेडिकल कॉलेज के कुछ जूनियरों को डीएमई के द्वारा प्रदेश के दूसरे जिलों के हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया है, अपनी साथी जूनियर डॉक्टरों की बिदाई में इस पार्टी का आयोजन किया गया था, लेकिन अभी कोरोना संक्रमण के चलते जिले के दिनभर 144 धारा और रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित किया है, ऐसे में इस प्रकार की रेव पार्टी अपराध श्रेणी में आता है।