शुकदेव वैष्णव,महासमुंद : ग्राम पंचायत जोबाकला में पदस्थ महिला रोजगार सहायक के कथित फर्जीवाड़ा मामले को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए। ग्रामीणों ने विभिन्न कार्यों में फर्जी मस्टररोल बनाकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। बुधवार को ग्रामीणों ने विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर उक्त रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत की। ग्रामीणों ने बर्खास्तगी की मांग भी की है।
बुधवार को ग्राम जोबाकला के परदेशी, सोमप्रकाश, देवसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक निवास पहुंचकर विधायक चंद्राकर से गांव में हो रहे फर्जीवाड़ा की शिकायत की। ग्रामीणों ने विधायक चंद्राकर को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत जोबाकला में रोजगार सहायक के रूप में सरस्वती चौहान पदस्थ हैं। यहां आवास निर्माण में रोजगार सहायक ने बिना कार्य के अपने परिवार के सदस्य के नाम से राशि आहरण किया है।
जिसकी पुष्टि आनलाइन रिकार्ड से प्राप्त की जा सकती है। इसी तरह भूमि सुधार निर्माण कार्य आठ मार्च 2020 को ग्रामीणों के विरोध के कारण बंद था। जिसमें भी अपने परिवार के सदस्यों के नाम से राशि आहरित की गई है, जबकि ये लोग काम पर गए ही नहीं है। वहीं निजी डबरी निर्माण कार्य में भी अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक की शादी होने पर वह अपने ससुराल में रहती है। जिसके कारण वह अपने कर्तव्य पर कभी आती है और कभी नहीं आती। उनकी मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं। शिकायत के बाद विधायक चंद्राकर ने मामले की जांच के लिए अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।