शुकदेव वैष्णव,महासमुंद : 1 जून को प्रदेश सरकार ने सभी कोरोना प्रभावित जिलों में कंटेंटमेंट जोन की संख्या और जगह की सूची जारी की है. 20 जिलों में 126 कंटेंटमेंट जोन बनाये गए हैं वही प्रदेश के 16 जिलों के 28 विकासखंड को रेड जोन में रखा गया है. वहीं ऑरेंज जोन में शामिल विकासखंड की सूची भी जारी की गई है
वहीं महासमुंद जिले के बाग़बाहरा और बसना ब्लाक को रेड जोन में रखा गया है, जबकि महासमुंद और सरायपाली को ऑरेंज जोन में रखा गया है.
गौरतलब है कि विगत तीन दिनों में महासमुंद जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए जाने के बाद यहाँ 4 कंटेंटमेंट जोन बना दिए गए है, जारी किये गए सूची में महासमुंद ब्लाक का ग्राम खरोरा, बसना तहसील का ग्राम बरतियाभांटा, बाग़बाहरा का वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 15, तहसील सरायपाली का ग्राम तोषगाँव का भी नाम कंटेंटमेंट जोन की सूचि में शामिल है, हालाकि 31 मई के बाद जिले के अन्य ग्राम में भी कोरोना के मरीज पाए गए जिनको कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है.