रायपुर। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरुकता अभियान रायपुर जिला ने राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने के नेतृत्व मे ट्रैफिक पुलिस नीलाम्बर सिन्हा का सम्मान उनके निवास स्थान जाकर किया। उन्होने बताया कि पुलिस सेवा मे आने पर हम शपथ लेकर ही आते है कि देश के प्रति ईमानदारी और सच्चाई की भावना से कार्य करेंगे।
नीलाम्बर सिन्हा को कुछ दिन पूर्व ही 45 लाख रूपये लावारिस हालत मे पड़े मिले जिसे उसने थाने मे ले जाकर जमा कर दिया। उनके इस कार्य की राज्य मे चारो ओर तारीफ हो रही है। इस अवसर पर सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि हमारे प्रधान मन्त्री ऐसे ही ईमानदार व्यक्तित्व को समाज मे आगे लाकर नई पीढी को प्रेरणा प्रदान करने की बात करते हैं। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री आलोक श्रीवास्तव रायपुर जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री श्रीमती मैरी, राजेंद्र तिवारी उत्तर विधानसभा महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती सविता मौर्य जी एवं संगठन के आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
भवदीय (विवेक श्रीवास्तव) जिला अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी जागरूकता अभियान रायपुर