बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : पखांजुर कोयलीबेड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर के आश्रित ग्राम पीवी 113 ब्रह्मपुर के समारेश मृधा व उसके परिवार ने गांव के ही सरकारी हैंडपम्प पर अपना आधिपत्य स्थापित कर ग्रामीणों को गर्मी के दिनों सरकारी हैंड पम्प में लगे ( बोरिंग मोटर) से पानी नहीं दिया जा रहा जिसका ग्रामिणो ने विरोध किया वही समारेश मृधा व उसकी पत्नि समेत बेटे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत देकर दंडात्मक कार्रवाही की मांग की है।
आदिवासी सरपंच से …
ज्ञात हो कि पेयजल की समस्या को लेकर पीवी 113 के करीबन 150 की जनसंख्या में ग्रामीणो ने गांव के ही पूर्व वार्ड पंच समारेश मृधा व उसके परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है की सरकारी हैंडपम्प में लगे बोर कनेक्शन को समारेश व उसकी पत्नी ने उखाड़कर निजी बोर में लगा दिया। ग्रामीणों के विरोध करने पर समारेश गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हों जाता है। सरकारी हैंडपम्प मे लगे बोर को अपना बताकर ग्रामीणों को गर्मी के दिनों पानी से वंचित रख रहा ,इसका विरोध करने पर लोगो को धमकी देता फिरता है । ग्रामीणों के पंचायत में लिखित शिकायत देने के बाद पंचायत के सरपंच उपसरपंच समेत वार्ड पांच की टीम समारेश के घर जाकर मामले को शान्ति पूर्वक सुलझा लेने का प्रयास किया उसके लिए उसके घर पहुँचकर समझाईश दी तो समारेश व उसकी पुत्र ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर सरपंच को जातिगत गालीगलौज किया व पंचायत बॉडी को अपमानित किया।
सरकारी संपति को पहुचाया नुकसान…
समारेश मृदा गांव के पूर्व वार्ड पंच रहे इस वर्ष चुनाव में हार जाने के वजह से गांव के अन्य विरोधी गुटों के साथ उनका खिटपिट लगा हुआ हैं। वही उनकी पत्नी ने आवेश में आकर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाने।से भी परहेज नही किया। सरकारी हैंडपम्प को उखाड़ फेक दिया वही हैंड पंप के क्रांकिट बेदी को भी तोड़ दिया। ग्रामीण हरिदासी विश्वास ,उर्मिला विश्वास, सुमित्रा राय ,बिना मंडल, सीखा राय, अनिता देवनाथ ,लक्ष्मी देवनाथ, तीर्थंकर वैध, प्रणव हलदार विधान विश्वास,खोकन साहा मनोज घोष ,सुमन बोस ने बतलाया की समारेश व उसकी पत्नी दबंगई दिखाकर ग्रामीणों को सरकारी हैंड पम्प में लगे बोर कनेक्शन से पानी नही लेने देता व सरकारी हैंडपम्प पर अपना हक जताता है की सरकारी हैंडपम्प में लगा बोरिंग मोटर उसका निजी है जो उसने स्वंम वार्ड पंच रहते खरीदा था इस बोर कनेक्शन से पानी लेने वाले महिलाओ से अभद्र भाषा का उपयोग कर उन्हें जलील करता है।
सरकारी बोरिंग मोटर को निजी मोटर बता रहा…
ग्रामीण ग्रामीण शंकर विश्वास ,चिन्मयी मिस्त्री ,अमिय बहादुर विकास देवनाथ ने कहा कि समारेश मृधा की पत्नी ने हैंड पम्प को उखाड़कर उसमें लगी बोर कनेक्शन को अपना बताकर निकाल दिया और उसे निजी बोर में लगाकर उपयोग कर रहा है जो अवैधानिक है। गर्मी में लोगो को पेयजल समेत निस्तारी के लिए पानी की अधिक आवश्यकता पड़ती है लेकिन गांव वार्ड में हैंड पम्प उखड़ी हुई है ऐसे में पानी की किलकत विजराल रूप धारण करती नजर आ रही है प्रशासन को उचित कार्यवाही कर ग्रामिणो की परेशानी दूर करनी चाहिए ।
सरपंच कल्याणयर पंचायत सुनोति हिडको ने कहा कि ग्रामीणो की शिकायत पर पीवी 113 पहुचे तो समारेश ने जातिगत गाली गलौज किया वही उपस्थित उपसरपंच को बाँधकर रखने की धमकी भी दी जिसका हमने एसडीएम समेत एसडीओपी पुलिस पखांजुर से लिखित शिकायत किया है।
पूर्व वार्ड पंच समारेश मृधा…
मुझ पर लगाए जा रहे आरोप सरासर झूठा है। मेरे द्वारा निजी बोर मोटर खरीदकर उसे हैंडपंप में लगकार सार्वजनिक रूप से उपयोग में लायी जा रही थी जिसका बिजली बिल भुगतान भी मैं स्वम् कर रहा था । वार्ड की महिलाओं से मेरी पत्नी से वादविवाद हुआ उस दौरान मैं नही था गांव के महिलाओ ने हैंडपम्प में लगे मोटर बोरिंग को निकालकर फेक दिया जिसके बाद मेरी पत्नि ने गुस्सा में आकर हैंड पंप की बेदी को तोड़ दिया मेरे घर आने के बाद मैंने पत्नी को खूब डांटा व पंचायत को मैंने स्वम सुधारने की बात कही ।
एसडीओपी पखांजुर- मयंक तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों से लिखित शिकायत मिली है इसकी जांच के किए मैंने गोंडाहुर के थाना प्रभारी को उचित कार्रवाही के लिए निर्देशित किया है।