सी.जी. काॅलेज आॅफ नर्सिंग, रायपुर के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शत् प्रतिशत

 

                        रायपुर। सी.जी. काॅलेज आॅफ नर्सिंग, रायपुर के विद्यार्थियों ने बी.एस.सी. नर्सिंग वार्षिक परीक्षा परिणाम में शत् प्रतिशत परिणाम ला महाविद्यालय व अपनें माता-पिता को गौरवान्वित किया।
उत्कृष्ट परिक्षा परिणाम पर संस्था के संचालक डाॅं. नवीन बागरेचा  ने विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकानाएॅं देते हुए उत्कृष्ट अंक प्राप्त करनें वाले विद्यार्थियों को 3000रू. से 11000रू. तक नगद पुरस्कार व शिक्षिकाओं को भी राशि सम्मान देनें की घोषणा कर आशीर्वाद दिया। वहीं प्रशासनिक अधिकारी डाॅं. भारवि वैष्णव ने विद्यार्थियों के साथ प्राचार्या श्रीमती डी. चेनम्मा भास्कर व समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी बधाई दी व कहा कि ये आप सबकी समर्पित शिक्षा का परिणाम है कि आज बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष में 83 प्रतिशत द्वितीय वर्ष 100 प्रतिशत तृतीय वर्ष 92.59 प्रतिशत एवं चतुर्थ वर्ष 85.18 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।
सी.जी. काॅलेज आॅफ नर्सिंग, रायपुर में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करनें वाले विद्यार्थियों में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान दिव्यांशु पाल ने 81.88 प्रतिशत, द्वितीय स्थान लक्ष्मीकान्त नें 81.66 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान कु. अंजली ने 80.88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया वहीं बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान कु. सत्यभामा चन्द्रवंशी ने 73.85 प्रतिशत व द्वितीय स्थान कु. नूतनदीप ने 72.28 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान कु. सपना 72.14 प्रतिशत अंक प्राप्त किया एवं बी.एस.सी. नर्सिंग तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान कु. पल्लवी भट्टाचार्य ने 75 प्रतिशत व द्वितीय स्थान कु. निशा सेन ने 74.16 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान कु. पूनम प्रधान ने 71.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किया तथा बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष में प्रथम स्थान कु. आरती कुशवाहा ने 74.14 प्रतिशत व द्वितीय स्थान कु. आरती गिलहरे तथा तृतीय स्थान कु. सविता खुंटे ने 74.86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नर्सिंग सेवा के प्रति आगे बढ़ अपनी निष्ठा प्रस्तुत की।
यह जानकारी संस्था की फ्रंट आॅफीस आॅफीसर श्रीमती खुशबू तिवारी द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *