राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को कॉप ऑफ द मंथ के रूप में चयनित कर प्रत्येक माह उन्हें प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार देने की शुरूआत जनवरी माह से की गई है । इसका उद्देश्य चयनित पुलिस अधिकारियों का उत्साहवर्धन करना है। चयनित पुलिस अधिकारियों को नगद ईनाम से पुरस्कृत करते हुए, उक्त संबंध में प्रशस्ति पत्र, जिसमें संबंधित का फोटो, उत्कृष्ट कार्य का संक्षिप्त विवरण, नाम, पद, पदस्थापना अंकित है, जिसकी प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ रक्षित केन्द्र एवं समस्त थाना/चौकी/कैम्प के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी ताकि जिले के अन्य पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन तत्परतापूर्वक उत्कृष्ट ढंग से करने हेतु प्रेरित हों एवं पुलिसकर्मी स्पर्धा की भावना से अच्छे कार्य करने हेतु अग्रसर हों । इस पुरस्कार का मूल उद्देश्य पुलिसिंग के स्तर को उंचा उठाना है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा माह जून में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को कॉप ऑफ द मंथ के रूप चयनित किया गया है, जो इस प्रकार है ।
01. निरीक्षक लक्ष्मण केंवट, थाना प्रभारी मानपुर – नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप।
02. सउनि मेघनाथ सिन्हा, थाना छुरिया – हत्या के अपराध में 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु।
03. प्र.आर. गोविंद साहू, नक्सल सेल – नक्सल विरोधी अभियान के सतत मानिटरिंग में सहयोग हेतु।
04. आर. 1358 चोवालाल यादव, थाना डोंगरगांव – त्रिनेत्रम कार्यक्रम के सफल संचालन में विशेष योगदान हेतु ।
05. आर. 947 हेमंत साहू, सायबर सेल – थाना बसंतपुर के धोखाधड़ी के अपराध में तकनीकी कार्य के कारण प्राप्त सफलता हेतु।
06. आर. 1003 भूपेन्द्र कौशिक, थाना गंडई – माह में 34 प्रकरणों में चालान माननीय न्यायालय में पेश करने हेतु।
07. आर. 1194 क्रांति साहू, आईयूसीएडब्ल्यू शाखा – निजात अभियान, निजात रन, अभिव्यक्ति ऐप के संचालन में उल्लेखनीय कार्य हेतु।
08. आर. 1019 डोकेश देशमुख, रक्षित केन्द्र राजनांदगांव – इकाई के समस्त थाना/चौकी/बेस कैम्प में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के फलस्वरूप।
माह जून में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी 08 अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा कॉप ऑफ द मंथ का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया।