यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : वर्तमान समय में वैश्विक महामारी के रूप में नोवेल कोरोना वायरस (Covid-19) तीव्रता से फैल रहा है, जिसके फलस्वरूप धमतरी शहर में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने पर प्रशासन द्वारा कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त संवेदनशील कंटेनमेंट जोन में आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु धमतरी पुलिस द्वारा फिक्स्ड प्वाइंटों में बल तैनात किया गया है, साथ ही लगातार पेट्रोलिंग करते हुए सतत् निगरानी रखी जा रही है। विभाग द्वारा ड्यूटी के दौरान जवानों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
धमतरी में प्रसिद्ध सांध्य प्रखर समाचार पत्र में पत्रकारिता के साथ-साथ डॉक्टर भूपेंद्र साहू एक होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉक्टर भूपेंद्र साहू द्वारा पुलिस जवानों की सुरक्षा हेतु अपने क्लीनिक में होम्योपैथिक दवाई तैयार कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे से चर्चा कर पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचकर जवानों को निशुल्क दवाइयां वितरित की तथा उन्होंने यह भी कहा कि जो जवान दवाई प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं उनके लक्ष्मी निवास धमतरी के पास स्थित क्लीनिक में आकर दवाईयां प्राप्त कर सकते हैं। डॉक्टर भूपेंद्र साहू के इस सराहनीय प्रयास की धमतरी पुलिस ने प्रशंसा की है और जवानों को निशुल्क दवाई वितरित करने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।