छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा(पखांजुर) ने की वार्षिक वेतन वृद्धि जारी रखने की मांग।

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : वार्षिक वेतन वृद्धि  पर रोक के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर आज  अनुविभागीय अधिकारी(रा.)पखांजूर के माध्यम से मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर को ज्ञापन  सौंपा गया ।संघ के सभी  पदाधिकारी भोलाप्रसाद ठाकुर(अध्यक्ष. CGTA -कोयलीबेड़ा) , संतोष जायसवाल (जिला सचिव-CGTA जिला कांकेर) ,राममनोरथ रॉय(जिला संगठन मंत्री-कांकेर),प्रकाश चौधरी(ब्लॉक संयोजक-कोयलीबेड़ा), बरुन कीर्तनिया, परिमल रॉय,भुवन वर्मा,प्रेमचंद सेन,और कृष्णेन्दू आइच  उपस्थिति रहे।संघ की और से जारी वक्तब्य में कहा गया जब सभी कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन स्वेच्छा से COVID-19से लड़ाई हेतु शासन को जमा किये एवम सभी कर्मचारी समर्पित होकर COVID 19  से लड़ाई हेतु ड्यूटी कर रहें है ,इंक्रीमेंट रोके जाने पर कर्मचारियों के मन मे हताशा और कार्यक्षमता में कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *