लता जी के इंतजार में इंदौर वाले बाट जोहते रह गए

लता अलंकरण समारोह –

उनके रहते शुरू हुआ समारोह अब उनकी स्मृति में होगा

प्रदीप जोशी
इंदौर। 38 बरस पहले राज्य सरकार ने लता मंगेशकर अलंकरण की शुरूआत की थी। दरअसल 1983 में लता जी इंदौर में आयोजित समारोह में प्रस्तुती देने पधारी थी। उसी वक्त उनके नाम से अवार्ड देने की घोषणा प्रदेश के तात्कालिन मुख्यमंत्री स्व. अर्जुनसिंह जी ने की थी। इसके लिए बाकायदा उन्होंने लता जी से रजामंदी लेकर यह घोषणा की। खास बाद यह है कि यह देश का पहला अवार्ड है जो किसी कलाकार के जीवत रहते शुरू हुआ। बहरहाल इंदौर की बेटी लता जी का इंतजार शहर के बाशिंदे बेसब्री से करते रहे।
38 बरस में एक बार भी लता जी इस अलंकरण समारोह में शामिल नहीं हुई, जबकि इस समारोह की ख्याती पूरे देश में है। हर साल उम्मीद बंधी रहती कि शायद वे अपनी जन्मस्थली पर होने वाले प्रतिष्ठित समारोह में शिरकत करेंगी और हर साल यह उम्मीद टूटती रही। बहरहाल इंदौर और इंदौर के बाशिंदों की यह उम्मीद अब खत्म हो चुकी है। एक ऐसा इंतजार जो कभी पूरा नहीं हो सकेगा। जीवत रहते संगीत के क्षेत्र में दिए जाने वाला अलंकरण अब लता जी की स्मृति में दिया जाएंगा।

क्या कड़वी यादों ने उन्हें रोक दिया था ?

इसके पीछे कुछ लोगों का तर्क है कि इंदौर में आयोजित समारोह की कड़वी यादों ने लता जी को इंदौर आने से रोके रखा। बाद 1983 की है जब इंदौर में लता जी का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम को लेकर खासे विवाद की स्थिति बन गई थी। एक ऐसा विवाद जिसके विस्तार में जाना फिलहाल ठीक नहीं लगता। हालांकि इन बीते वर्षो में वे निजी यात्रा पर कई दफा इंदौर आ चुकी थी मगर वे अलंकरण समारोह में कभी नहीं पहुंची। फिर भी लता जी के मन में इंदौर और प्रदेश के प्रति अपनत्व हमेशा रहा और वे हमेशा इस बात को कहती भी रही।

नौशाद साहब को मिला था पहला अलंकरण

बीते 38 वर्षो में संगीत जगत के ख्यात 35 कलाकारों को लता अलंकरण से नवाजा जा चुका है। संगीत निर्देशन और पार्श्व गायन के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस सम्मान में 2 लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाती है। सबसे पहला सम्मान 1984 में नौशाद साहब को प्रदान किया गया था। वर्ष 2019 के लिए गायक शैलेंद्र सिंह और 2020 के लिए संगीतकार आनंद-मिलिंद के नाम की अनुशंसा की जा चुकी है। यह समारोह अभी होना प्रस्तावित है।

इन कलाकारों को मिल चुका है सम्मान

किशोर कुमार, संगीतकार जयदेव, गायक मन्ना डे, संगीतकार ख्याम, गायक आशा भोंसले, संगीतकार लक्ष्मीकांंत प्यारेलाल, गायक येसुदास, संगीतकार राहुलदेव बर्मन, गायक संध्या मुखर्जी, संगीतकार अनिल विश्वास, गायक तलत महमूद, संगीतार कल्याणजी-आनंदजी, गायक जगजीत सिंह, संगीतकार इलिया राजा, गायक एसपी बालसुब्रहमण्यम, संगीतकार महेन्द्र कपूर, संगीतकार रवीन्द्र जैन, गायक सरेश वाडेकर, संगीतकार एआर रहमान, गायक कविता कृष्णामूर्ति, संगीतकार पण्डित ह्दयनाथ मंगेशकर, गायक नितिन मुकेश, संगीतकार रवि, गायक अनुराधा पौडवाल, संगीतकार राजेश रोशन, गायक हरिहरन, संगीतकार उषा खन्ना, गायक अलका याज्ञनिक, संगीतकार बप्पी लाहिरी, गायक उदित नारायण, संगीतकार अनु मलिक, गायक सुमन कल्याणपुर और संगीतकार कुलदीप सिंह इस लता अलंकरण से नवाजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *