जशपुर। छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती जिला(ओड़िसा /बिहार /उप्र )में बीते वर्ष 870किलो गांजा पुलिस ने जप्त किया था तो जनवरी 22में अभी तक करीब 166 किलो गांजा जप्त किया है जिसका बाजार भाव 16लाख 40हजार आँका गया है वहीं अवैध परिवहन करते हुए 3महंगी कार भी जप्त किया गया है।
जशपुर पुलिस कप्तान विजय कुमार अग्रवाल के अनुसार क्रमशः 50,25तथा 66किलो गांजा की तस्करी की जा रही थी वहीं यात्री बस से भी करीब 24किलो गांजा की तस्करी करते पकड़ा गया है. पुलिस कप्तान के अनुसार प्रारम्भिक जाँच में ओड़िसा से प्रयागराज (उप्र)तथा चम्पारण (बिहार)ले जाने की जानकारी मिली है।आईपीएस विजय कुमार अग्रवाल ने बताया की वर्ष 2017में करीब 96किलो 2018में 175किलो 2019में 736किलो 2020में 113किलो तथा बीते 2021में कुल 870किलो गांजा जप्त किया गया था।इस तरह बीते 5सालों में कुल 1931 किलो से अधिक गांजा जप्त किया जा चुका है जिसकी क़ीमत 2065लाख मानी गईं है. वैसे सीमावर्ती सभी बैरियर पर निगाहेँ तेज कर दी गईं है वही सभी संदिग्ध वाहनों की भी तलाशी के निर्देश दिये गये हैँ।यहाँ यह भी बताना जरुरी है कि गांजा तस्कर कार, केप्सूल, एम्बुलेंस, यात्री बस, ट्रक आदि का भी उपयोग कर रहे हैँ।