महाराष्ट्र : महाराष्ट्र पुलिस के कोरोना वॉरियर्स पर संक्रमण का संकट गहराता जा रहा है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 80 और जवानों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के साथ ही राज्य के पुलिस महकमे में मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 1889 हो गई है। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की इस खतरनाक बीमारी से मौत हो हुई। वहीं, महाराष्ट्र पुलिस के 20 जवान अब तक कोरोना से जंग हार चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो महाराष्ट्र पुलिस के कुल 838 जवान अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1031 का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र, कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, जिसमें 52667 मामले समाने आए हैं और अब तक 1695 लोगों की मौत हो चुकी है।
नागपुर में 75 फीसदी मरीज ठीक हुए…
नागपुर में अब तक 75 फीसदी कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। निगम आयुक्त तुकाराम मुंडे ने मंगलवार को बताया कि कुल 406 मरीजों में से 313 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मुंडे ने कहा, शीघ्र पहचान, ट्रेसिंग, आईसोलेशन टेस्टिंग और इलाज के कारण ऐसा संभव हो सका। इसके अलावा नागपुर की मृत्युदर भी दो फीसदी से कम है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को 39 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना के कुल मामले 3103 हो गई। वहीं एक और मरीज की मौत के बाद अब तक शहर में 117 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक इंदौर से 1484 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
पेटीएम ने मध्य प्रदेश में भेजे 4000 मास्क…
पेटीएम ने मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल कोरोना वॉरियर्स के लिए 4000 मास्क भेजे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने इस मदद के लिए पेटीएम की सराहना भी की है। पेटीएम लगातार कोरोना से जंग में भागीदारी कर रही है। देश भर में अब तक सरकारी अधिकारियों, सेना, सीआरपीएफ, पुलिस और निगम कर्मियों के लिए पेटीएम 4 लाख मास्क और 10 लाख हाईजीन उत्पाद दे चुकी है।
राजस्थान में 76 नए मामले, कुल संक्रमित 7376…
राजस्थान में मंगलवार को 76 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7376 पहुंच गया। वहीं अब तक कुल 167 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। नए मामलों में 16 जयपुर, 13 उदयपुर, 12 झालवाड़, 11 राजसमंद, 5-5 मरीज झुनझुनू और बीकानेर और पांच नागौर और कोटा में मिले हैं। इसके अलावा पाली में तीन, ढोलपुर में दो और भरतपुर में एक मरीज मिला है।
ओडिशा: 79 नए मरीजों में से 71 क्वारंटीन सेंटर में मिले…
कोविड-19 के ओडिशा में मंगलवार को 79 नए मरीज सामने आए हैं। अब राज्य में कुल संक्रमित 1517 हो गए। इन 79 में 71 मरीज विविध क्वारंटीन सेंटरों से मिले हैं। राज्य के कुल 30 में 28 जिलों में कोरोना के मरीज हैं। कुल 1517 में से 649 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 861 का इलाज जारी है। वहीं कोरोना से अब तक सात लोगों की मौत हुई है।