रायपुर। राष्ट्रीय गणित दिवस पर विश्व विख्यात गणितज्ञ श्री रामानुजम की स्मृति में शिक्षक कल्याण फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) ने, बुधवार 22 दिसंबर 2021 को “कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली” में •राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह- 2021• के अंतर्गत देश भर से पधारे 59 शिक्षाविदों एवं शैक्षणिक स्तर पर अभिनव प्रयोग कर करने वाले गुरुजनों को सम्मानित किया ।।
उक्त सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ से चयनित श्रीमती मधु यादव, प्राइमरी टीचर, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक को मुख्य अतिथिद्वय भारत सरकार केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार एवं केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल ने अपने कर कमलों से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन *टीचर एक्सीडेंट अवार्ड* से अलंकृत किया। उन्हें यह अलंकरण नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं संबंधित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने निमित्त प्रदान किया गया ।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर माननीया नजमा अख्तर ने अपने उदबोधन में सम्मानित होने वाले समस्त गुरुओं को अपने-अपने प्रदेश का *एजुकेशन एंबेसडर* बताते हुए उनसे आव्हान किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर गरीब बच्चों में शिक्षा की अलख जगाएं और उनके पालकों को जागरूक कर विद्या का महत्व समझाएं ।।