वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए संक्रमण नियंत्रण समिति ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : धमतरी शहर के बठेना वार्ड एवं स्टेशनपारा में कोरोना वायरस से दो लोग संक्रमित पाए गए। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल द्वारा आसपास के वार्ड बठेना वार्ड, स्टेशन पारा, वल्लभभाई पटेल वार्ड, सुन्दरगंज वार्ड, औद्योगिक वार्ड तथा अधारी नवागांव वार्ड को तत्काल कन्टेनमेंट जोन घोषित कर सम्पूर्ण लाॅकडाउन कर दिया गया है। इसके बाद मसीही अस्पताल के संक्रमण नियंत्रण समिति से जिला चिकित्सालय धमतरी के विशेषज्ञ डाॅ.संजय वानखेड़े द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए शासन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

इस दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा मसीही अस्पताल के अस्पताल संक्रमण समिति को तत्काल क्रियाशील होने, पी.पी.ई. का उपयोग करने, विसंक्रमण विधियां, कर्मचारियों की जांच एवं कोरंटाईन नियमों का पालन, स्वसहायता दल के रूप में तथा हाई एवं लो रिस्क क्षेत्र में कार्य निष्पादन, बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन एवं रिपोर्टिंग इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि जिला स्तर पर गठित अस्पताल संक्रमण नियंत्रण समिति में सिविल सर्जन अस्पताल धमतरी के डॉ. संजय वानखेड़े और उनके सहायक के रूप में डॉ. राकेश थापा की नियुक्ति की गई है। यह समिति अस्पताल संक्रमण नियंत्रण समिति को क्रियाशील करने और शासन के तय माप दण्डों के तहत आगे की कार्रवाई कराने के लिए कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *