विपुल कनैया, राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजनांदगांव शहर के मोहारा पहुंचे जहां वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने शिरकत किया मोहारा शिवनाथ नदी तट पर गंगा आरती में पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनंदगांव जिले के दौरे पर जहाँ शहर के मोहारा मेला स्थल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की और वृक्षारोपण किया साथ ही मोहारा शिवनाथ नदी किनारे गंगा आरती शामिल हुए वही दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोहरा तट पर एक अद्भुत कार्यक्रम पर्यावरण तीर्थ शामिल है प्लास्टिक सबके लिए नुकसानदायक वृक्षारोपण खासतौर पर बरगद पीपल का बहुत आवश्यक है ऑक्सीजन देता है देवताओं का वास है उन पेड़ों में और ऐसे पवित्र स्थानों में भी वृक्षारोपण होता है यह तीर्थ के रूप में विकसित होगा। प्रकृति के ऊपर आक्रमण हुआ है जिस प्रकार से आपदा आ रही है बाढ़ आ रहे हैं लेकर के घर हैं केसरी पीती है कि हम पर्यावरण को नष्ट करते जा रहे हैं वृक्षों को नष्ट कर रहे हैं जंगलों को नष्ट कर रहे हैं एक अच्छा प्रयास गंगा आरती का मोहारा के तहत ने किया गया जिसमें वह शामिल हुए।
वही नगर निगम के सामान्य सभा में शहर के शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के नामकरण को लेकर किए गए सवाल में उन्होंने कहा कि अब इतने सारे नामकरण कर रहे हे पर इन्होंने कोई संस्था बनाया नहीं जो बना बनाया संस्था है उस पर नामकरण का चश्मा लगा रहे है यह सरासर गलत है।