संगठन में शक्ति का एहसास दिलाता है निर्माण कार्य : रंजना साहू

यशवंत गिरी गोस्वामी ,धमतरी: ग्राम देमार में विधायक रंजना साहू एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन, एवं शौचालय निर्माण कार्य, व लोक कला मंच का लोकार्पण संपन्न हुआ।

विधायक ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति का एहसास दिलाता है निर्माण कार्य, क्योंकि जब तक ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासी एक संगठित होकर निर्माण कार्यों के प्रति सजग नहीं होंगे तब तक कोई कार्य सफल नहीं होता। और अगर उस निर्माण कार्यों को सुरक्षित, सुसज्जित रखना है तो इसमें मातृशक्ति को आगे आना होगा। साहू समाज जिला अध्यक्ष दयाराम साहू ने कहा कि सभी लोग अपने मांग को प्राप्त कर लक्ष्य को हासिल करता है किंतु उस प्राप्ति को कुछ समय बीत जाने के बाद रखरखाव में ध्यान नहीं देने पर वह मांग जर्जर दिखता है जो कि लक्ष्य हासिल हुआ है वह हार में बदल जाता है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार में सीसी रोड भूमि पूजन के उपरांत स्कूलीय छात्र छात्राओं से शिक्षण संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए विधायक रंजना साहू ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर अपने माता-पिता क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात छात्र छात्राओं को कहीं। स्कूल के समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर परम जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू , सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू , मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु , जनपद सदस्य चंद्रकला बंजारे, महामंत्री अमन राव , सरपंच शीतल मीनपाल, संतराम साहू, नीलू रजक, राजूमीनपाल, पंच सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *