यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : यातायात के बढ़ते दबाव एवं सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा पुलिस मुख्यालय रायपुर व स्थानीय स्तर पर पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर सुधारात्मक प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों का पालन कराने समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा पुलिस मुख्यालय अटलनगर नवा रायपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक धमतरी के दिशा निर्देश पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत जिला में संचालित शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दिया गया। जिसमें स्कूल के छात्र / छात्राओं को सड़क पर पैदल चलने के नियम, सायकल चलाने के नियम, स्कूल जाते समय चौक चौराहों पार करने के नियम, दोपहिया वाहन चलाने के नियम, हेलमेट के उपयोगित के संबंधों में जानकारी देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करते हुए यातायात जागरूकता संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सउनि अनिल केसरवानी, प्र.आर. देवेन्द्र गजेन्द्र. आर. प्रमोद साहू एवं स्कूल के शिक्षकगण व करीबन 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।