दिल्ली : भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर किसानों के समर्थन में खुल कर सामने आ गए हैं।वरुण ने लखीमपुर खीरी में आठ किसानों की हुई हत्या पर गंभीर शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि एक दिन पहले ही देश ने महात्मा गांधी का जन्मदिन मनाया और उसके दूसरे ही दिन किसानों के साथ इस तरह की बर्बरता की गई, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है और कहा है कि पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रूपये की सहायता दी जाए
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि किसान भी हमारे अपने भाई हैं और यदि वे अपनी कुछ मांगों को लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनका साथ दिया जाना चाहिए, उनकी बात सुनी जानी चाहिए और गांधीवादी तरीके से एक शांतिपूर्ण समाधान प्राप्त करने की कोशिश की जानी चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा है कि यह घटना ऐसी है जिसके दोषियों को माफ नहीं किया जा सकता। इसलिए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में घटना की सीबीआई जांच की जानी चाहिए और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अंतर्गत मामला दायर कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
वरुण गांधी किसानों के अधिकारों को लेकर हमेशा से बहुत मुखर रहे हैं। वे इसके पहले भी किसानों के हित में आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने पत्र लिखकर गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की भी मांग की थी। जब यूपी सरकार ने गन्ने के मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि कर 350 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया था, तब वरुण गांधी ने दुबारा योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रूपये प्रति क्विंटल करने की मांग की थी।