गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण 


_शहर कांग्रेस ने शास्त्री जी को उनकी जयंती पर याद किया
इंदौर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष  सदाशिव यादव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओँ ने माल्यार्पण कर गाँधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई,जिसमे गायत्री परिवार एवं सिख समाज द्वारा भजन एवं सभी धर्मो मुस्लिम समाज,जैन समाज,ईसाई समाज के लोगो ने गाँधीजी के चरणों मे प्रार्थना की।।      
पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।।
इस अवसर पर विनय बाकलीवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ इंदौर शहर की भी ऐतिहासिक यादें जुड़ी हुई हैं। इंदौर ही वो शहर था जहां महात्मा गांधी के मन में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने का विचार पहली बार आया था।
इंदौर में महात्मा गांधी पहली बार 29 मार्च 1918 में हिंदी साहित्य समिति के मानस भवन का शिलान्यास और दूसरी बार 20 अप्रैल 1935 में इसी भवन का उदघाटन करने आए थे।भवन के उद्घाटन के लिए पहुंचे बापू को इंदौर के नेहरू पार्क में बैठकर ही सबसे पहले हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का विचार आया था।
सभी वरिष्ठ नेताओं ने गाँधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुवे उनके विचारधारा पर चलने की बात कही,जीतु पटवारी ने कहा कि आज सत्ताधारी भाजपा गाँधी से अपने स्वार्थ के हिसाब से मानते है,लेकिन उनके विचारों को खत्म करने का षडयंत्र रचा जा रहा है।
पूर्व विधायक अश्विन जोशी ने कांग्रेस जनों से आव्हान किया कि हम गाँधी जी के अनुयायी है,और सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से गाँधी जी के बारे में देश को भ्रमित किया जा रहा है,हमारी जिम्मेदारी है कि जब भी गाँधी जी के बारे में अनर्गल एवं नकारात्मक बाते छपे उनका प्रतिकार करना चाहिए।।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने जो देश की आज़ादी में बलिदान दिया है,बापु ने भारत को खड़ा किया है,लेकिन आज एक विचार धारा उनको खत्म करके अपनी विचारधारा स्थापित करने की कोशिश कर रही है,जिसे हम कामयाब नही होने देंगे।।।
माल्यार्पण में सर्वश्री विनय बाकलीवाल, सदाशिव यादव,जीतु पटवारी,विशाल पटेल,अश्विन जोशी,रमेश यादव उस्ताद,पिन्टू जोशी,अनिल यादव,देवेंद्र सिंह यादव,किरण जिरेती,मनीषा शिरदोंकार, अंजू टांक,शैलेश गर्ग,शशि यादव, हरिओम ठाकुर , गुड्डू शुक्ला , अतुल दुबे , विकास यादव , संजय पालीवाल , मोहन शर्मा , रमीज खान,श्याम अग्रवाल,सन्नी राजपाल,सत्यनारायण सलवाड़िया,इम्तियाज बेलिम,जैनेश झांझरी, मनीष मिंडा,शेलु सेन,धर्मेन्द्र गेंदर, वीरू झांझोट, संजीव सेठ,हलीमा बी,साधना भंडारी,जौहर मानपुर वाला आदि उपस्थित है।।।
संचालन संजय बाकलीवाल ने किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *