यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : वट सावित्री इस व्रत में सुहागिन महिलाएं नए वस्त्र पहनकर सोलह श्रृंगार कर । पूरे दिन निर्जला व्रत रखा साथ ही बरगद के पेड़ की पूजा विधि विधान से कर । वट वक्ष को हल्दी, रोली और अक्षत लगा।भोग अर्पित किया बाद धूप-दीप से पूजन कर वट वृक्ष में कच्चे सूत को लपटते हुए परिक्रमा कर। चना चढ़ाया परिक्रमा पूरी होने के बाद सत्यवान व सावित्री की कथा सुना साथ ही पति की लम्बी आयु व कोरोना से घऱ व देश वासियों की सुरक्षा के लिऐ मनोकामना मांगी
रेणुका गोस्वामी ने बताया की पूजा के साथ सभी महिलाओ ने शासन प्रशासन की के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सोशलडिस्टेंस का पालन कर पूजा अर्चना किए । पूजा मे रेणुका गोस्वामी ,पुुुष्पा , हेजल , पम्मी यादव, सुमन , उमा यादव , श्रेया आदि महिलाएं पूजा मे शामील थे ।