रमेश भट्ट,कोटा: बिलासपुर में अलग अलग जगह से आये हुए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन के लिए इनके सेंटरों में रखा गया है, जिनमे से एक चौंकसे ग्रुप कॉलेज भी है. जहाँ आज ओजस कि संचालक शुचिता त्रिवेदी और उनकी टीम ने मजदूरों के लिए राशन, चना, पौस्टिक आहार और उनके बच्चों को दूध उपलब्ध कराया. ओजस एक फिटनेस संस्थान है इसलिए शुचिता ने सभीको फिट रहने कि सलाह भी दी और कहा इस मुश्किल घड़ी में हमारी संस्था आपके सांथ है. चौकसे कॉलेज में उपस्थित मजदूरों कि देखभाल द विजडम ट्री फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है !