न्यूयॉर्क : उत्तर कोरिया अपना मिलिट्री प्रोग्राम को तेजी से विकसित करने में जुटा हुआ है। वह लगातार मिसाइल परीक्षण कर रक्षा क्षेत्र में ताकतवर होना चाह रहा है। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को फिर से मिसाइल परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया। उत्तर कोरिया ने पहली बार एक ट्रेन से बैलिस्टिक मिसाइलों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि मिसाइलों को “रेलवे से चलने वाली मिसाइल रेजिमेंट” की एक ड्रिल के दौरान लॉन्च किया गया था, जिसने देश के पहाड़ी मध्य क्षेत्र में रेल पटरियों के साथ हथियार प्रणाली को पहुंचाया।
दक्षिण कोरियाई और जापानी सेनाओं ने उत्तर कोरिया की इस चाल पर पहले ही आशंका जताई थी। जापाना ने कहा था कि उत्तर कोरिया की दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया था। आखिरी बार उत्तर कोरियाई मिसाइल उस क्षेत्र के अंदर अक्तूबर 2019 में उतरी थी।
अमेरिका समेत कई देशों की बढ़ी चिंता…
नॉर्थ कोरिया ने 15 दिन के अंदर यह चैथा मिसाइल टेस्ट किया है, जिसने अमेरिका की चिंताएं बढ़ा दी। अमेरिका के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बीच उसके इस तीसरे मिसाइल टेस्ट पर अमेरिकी रक्षा विभाग की तरफ से इस पर चिंता भी जताई जा चुकी है। इधर अमेरिका का रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया का मिसाइल टेस्ट उसके पड़ोसियों और दूसरे देशों के लिए बड़ा खतरा है. पेंटागन की मानें तो उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट से इस बात की जानकारी मिलती है कि नॉर्थ कोरिया किस कदर परमाणु शक्ति में आत्मनिर्भर बन रहा है यह दुनिया के लिए बड़ी चनौती है।
मिसाइल परीक्षण वाली जगह का खुलासा नहीं…
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने ट्रेन से मिसाइलों के लॉन्च करने वाली जगह का खुलासा नहीं किया है। एजेंसी ने बताया कि घने जंगले से घिरी पटरियों पर माइसलों का परीक्षण किया गया है। उत्तर कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी जोंग चोन ने कहा कि बुधवार को मिसाइलों के परीक्षण सफलतापूर्वक किए गए हैं। सत्तारूढ़ दल के निर्देशों पर मिसाइलों का परीक्षण किया गया । बता दें कि उत्तर कोरिया में जोंग चोन को मिसाइल मैन से भी जाना जाता है। मिसाइलों के विकास में उनकी अहम भूमिका है।