सुधीर सुमन,मस्तूरी रू बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मस्तूरी में मचा हड़कंप मस्तूरी के ग्राम लिमतरा और मनवा के है दोनों पॉजिटिव मरीज
ग्राम लिमतरा के 40 वर्षीय सरवन साहू हाल ही में दिल्ली से लौटे है जिन्हें गांव के ही स्कूल में बने क्वारनटाइन सेंटर में रखा गया था जहाँ उनकी रिपोट पॉजिटिव आया है ग्राम मनवा निवासी नंद कुमार पटेल बिते 5 दिन पहले ग्राम मनवा पहुचा था जिसे क्वारनटाइन के लिए गांव में ही रखा गया था बीती रात को नंद कुमार पटेल का पॉजिटिव रिपोट आई
दोनों कोरोना पॉजिटिव को बिलासपुर में बने कोविड 19 केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया है दोनों गांवो में पॉजिटिव मिलने के बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर पूरे गांव को पूरी तरह से कंटेन्मेंट जोन में रखा गया है साथ ही स्थानीय पुलिस के द्वारा बेरिकेट लगा कर अनावश्यक अनावश्यक आवागमन पर रोक लगा दिया गया है स्वास्थ विभाग के द्वारा डोर टू डोर घरों में जा कर सेनेटाइज कर कोरेनटाइन किया जा रहा है संवाददाता सुधीर सुमन ने ग्राउंड रिपोट पर रिपोटिंग पर लिमतरा गांव पहुचे तब आश्चर्य करने वाली तस्वीर सामने आई गांव के लोग घरों के बाहर बिना मास्क के घूमते मीले जिससे साफ पता चलता है कि कोरोना वायरस को लेकर गांव के लोग सीरियस नही है
जनपद पंचायत मस्तूरी की सर्वे की आकड़ो की माने तो अब तक कुल 10 हजार मजदूर गांव आ गए है और लगभग 35 हजार मजदूर आना बाकी है मस्तूरी में कुल 131 ग्राम पंचायत है और कुल 536 कोरोटाईन सेंटर बनाये गए है