बिप्लब् कुण्डू,पखांजूर : देश में कोरोना महामारी धीरे-धीरे विक्राल रूप धारण कर रही हैं और लगातार केंद्र सहित राज्य शासन मजदूरो के लिए काफी चिंतित हैं उनका मनरेंगा मजदूरी दर में वृद्धि कर दिया गया हैं जिससे ग्रामीण अंचल के मजदूरो के लिए यह समय एक वरदान सवित हो रहा हैं मगर कोयलिबेडा ब्लाक में मनरेंगा मजदूरो का मजदूरी हनन करने के लिए लगातार सरपंच और रोजगार सहायक की कोशिशे जारी हैं
ऐसा ही कार्य इन दिनों कोयलीबेडा ब्लाक के ग्राम पंचायत कृष्णानगर पीव्ही 10 नंबर में देखने को मिला हैं जहा पर रात के अँधेरे में तालाब गहरीकरण का कार्य मजदुर नहीं बल्कि मशीनों से किया जा रहा था और जिम्मेदारो को इसका खबर तक नहीं हैं दरअसल कुछ दिनों पहले पंचायत के रोजगार सहायक का विडियो खूब वाइरल हुआ जिसमे स्वयम मनरेंगा के कार्य में मजदूरो की जगह मशीनों से कार्य करवाने की बात कुबूलता हैं
जिसे लेकर जिम्मेदार अधिकारी आज भी मौन साधे बैठे हैं ऐसे में लॅक डाउन के दौरान मजदूरो का मजदूरी मिलना बहुत जरुरी हैं मगर पंचायत के सरपंच और रोजगार सहायक मिलकर पंजीकृत मजदूरो का मजदूरी हनन कर रहा हैं और शासन के नियमो को धता बताते हुए रात के अँधेरे में मशीन ट्रेक्टर पोखलें लगवाकर वे धड़क तालाब गहरीकरण कार्य किये जा रहा हैं ! जब इस संम्बंध में रोजगार सहायक विधान कुमार से उनके मोबाइल नम्बर 06266228220 पे संम्पर्क किया तो वो इस बारे में कुछ भी कहने से बचते नजर आये !
इस संम्बंध में आनंद दुग्गा मनरेंगा कार्यक्राम अधिकारी ने बतलाया मैं कल ही संम्बधित उपयंत्री को मौके पे भेजता हूँ जाँच में सही पाए जाने पर तत्काल जिला पंचायत सी.ई.ओ.को लिखित जानकारी दी जाएगी !