रायपुर: छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में चर्चा गरम थी कि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी मय JCCJ कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया है। इन सबके पीछे वजह बीते दिनों रेणु जोगी का सोनिया गांधी से मुलाकात था। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस की दो सीटों के बढ़ने का संकेत दे दिया था।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने अपने एक बयान से फिर से प्रदेश का सियासी पारा हाई कर दिया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में उन्होंने कहा है कि पार्टी विलय की कोई चर्चा किसी से नहीं हुई है। मैं JCCJ में खुश हूं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक धरमजीत सिंह का रुझान भारतीय जनता पार्टी की तरफ, जबकि प्रमोद शर्मा और देवव्रत सिंह का कांग्रेस की तरफ है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं जनता कांग्रेस में खुश हूं, हमारे काम भी हो रहे हैं। मैं जहां जब तक रही हूं, पूरी निष्ठा के साथ रही हूं। उन्होंने बताया कि जब तक कांग्रेस ने मेरी टिकट नहीं काटी, मैंने पार्टी नहीं छोड़ा और परिवार के दबाव के बाद भी अपने तरफ से पहले कांग्रेस में ही रही थी। रेणु ने कहा कि पार्टी विलय में दलबदल कानून के तहत भी अड़चन आएगी।