यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के कुरूद विकास खण्ड में आने वालेग्राम पंचायत सिर्वे के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी तरीके से हाजरी मस्टर रोल में भरने की शिकायत लेकर पहुंचे। सीओ से मिलकर ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत की। सीईओ से शिकायत की सूचना मिलने पर बौखलाए रोजगार सहायक द्वारा दबंगई..कहा मेरा कुछ नहीं हो सकता। जिसके बाद ग्रामीण ने मामले की शिकायत करते हुए रोजगार सहायक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
बात दे की ग्राम पंचायत सिर्वे मे रोजगार सहायक हीरालाल सोनवानी विगत पंद्रह वर्षो से रोजगार गारंटी का काम सम्हाल रहा है। ग्रामीण ने रोजगार सहायक के ऊपर गांव के ही एक व्यक्ति का नाला बांधने और कुछ सीमेंट बोरी देने के एवज मे उनकी फर्जी हाजरी भरकर पैसो का हेराफेरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणो ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना का काम चल रहा है जिसमें कार्य करने एक भी दिन नहीं गया है उनका लगभग 14 से 15 दिन का नाम फर्जी तरीके से मास्टर रोल में डाल कर भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाया है।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया इस फर्जी हाजरी की जानकारी सरपंच सचिव किसी को नहीं इस मामले में सरपंच सीमा यदु से जानकारी लेने पर जानकारी ग्रामीणों के द्वारा होने की बात कही है। वहीं सचिव से इस मामले की जानकारी लिया गया तो मुझे इसकी जानकारी नहीं होने की बात की। वहीं रोजगार सहायक पल्ला झाड़ते ग्रामीणों ने फर्जी तरीके से मास्टर रोल में नाम डालने की बात कह रहे है.वह बेबुनियाद बता रहे हैं.आय दिन इस तरह रोजगार गारंटी के कामों में भ्रष्टाचार की शिकायत आ रही है पंच सरपंच सहित ग्रामीणो ने बड़े पैमाने पर फर्जी हाजरी भरे जाने की आशंका व्यक्त कर जनपद सीईओ को दस रुपय वाले नोटरी में लिखित जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
जनपद पंचायत कुरूद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्मा ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच करा कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।