इंदौर। इंदौर शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि प्रशासन ने आगामी होने वाले गणेश उत्सव के लिए गाईड लाइन जारी करते हुवे धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए है।
लेकिन में प्रशासन से पूछना चाहता हु,की अगर कोरोना के वापस आने का ख़तरा है,तो फिर किस नियम के तहत जन आशीर्वाद रैली को निकालने की अनुमति दी गई।।
बाकलीवाल ने कहा कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है,धार्मिक आयोजनों पर सख्ती कर रही है,लेकिन भाजपा नेताओं को खुली छूट दी जा रही है।।।
जिस तरह आशीर्वाद रैली में कोरोना गाईड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई,जिसको देखकर भी प्रशासन मोन है। इंदौर और आसपास जहाँ जहाँ आशीर्वाद रैली निकाली जा रही है,वहाँ कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड किये गए है।आज भाजपा नेताओं ने फिर से शहर एवं आसपास के इलाकों को दांव पर लाकर खड़ा कर दिया है।।
बाकलीवाल ने अपना विरोध जताते हुवे कहा कि अगर कावड़ यात्रा,गणेश उत्सव या ताजिए निकालने की अनुमति नही दी जा सकती तोह,आशीर्वाद रैली की भी अनुमति निरस्त करे।।