धमतरी: स्कूल खुले…बच्चे पहुंचे स्कूल, करोना गाइडलाइन का किया पालन,50 फ़ीसदी उपस्थिति दर्ज

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : राज्य सरकार ने 10वीं व 12वीं के लिए इस साल आज दो फरवरी से ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल खोल दिए है वही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है।

जहां शासन के दिशा निर्देश अनुसार 2 अगस्त को स्कूल खोल दिए गए सरकार ने स्कूल कॉलेज खोलने का फैसला लिया वहीं लंबे अंतराल के बाद आठवीं की भी पढ़ाई शुरू हो चुकी है जहां पहले पढ़ाई के लिए बच्चे घरों में ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे, अब बच्चे क्लास पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे सरकारी स्कूलों में बच्चों का नजारा अलग देखने को मिला क्योंकि लंबे अंतराल के बाद बच्चे अपनी कक्षाओं से अपनी पढ़ाई की शुरुआत करेंगे।

राज्य में करीब 56 हजार सरकारी, निजी व अनुदान प्राप्त स्कूल है ।लंबे समय के बाद से स्कूल अब पढ़ाई के लिए खुल गए इस बार अलग तरह का नजारा देखने को मिलेगा ना सुबह की प्रार्थनाएं होंगी ना ही बच्चों के खेलकूद ,पढ़ाई का भी एक अपना समय होगा जोकि 10:30 से 4:30 तक स्कूल खुले रहेंगे जिस पर भी 50 फीसदी बच्चे ही कक्षा पर बैठ सकेंगे।

धमतरी के मिडिल स्कूल मक्केश्वर वार्ड की सरकारी स्कूल खुली जिसमें बच्चों की 50 फ़ीसदी उपस्थिति दर्ज की गई ।जहां कक्षा आठवीं के बच्चे अपनी कक्षाएं में बैठे नजर आए

स्कूल के हेड मास्टर एच. जी. गोस्वामी ने बताया कि जहां शासन के निर्देशानुसार स्कूल खोल दी गई है वहीं बच्चों को कोविड-19 से बचाव के नियम के पालन करते हुए ,बच्चों को कक्षाओं में बैठाया गया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया। बच्चों में अगर छोटी मोटी कोई लक्षण खांसी बुखार जैसी अगर नजर आती है तो बच्चों को एतिहात के तौर पर स्कूल ना आने की हिदायत दी गई जहां मिडिल स्कूल धमतरी पर हेड मास्टर एच. जी. गोस्वामी, उच्च वर्ग शिक्षक गिरधर राम सिन्हा ,शिक्षिका एल.बी चंद्रवती सिन्हा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *