यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : तरसीवा ग्राम पटेल परमेश्वर गिरी गोस्वामी ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर व पूर्व विधायक हर्षद मेहता से ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल व धरसा निर्माण की मांग को लेकर चर्चा की जिसे मांग को देखते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही।
परमेश्वर गिरी ने बताया कि यह दोनों मांग बहुत पुरानी है यह मांग कई वर्षों से ग्राम वासी कर रहे हैं हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने से आसपास के ग्राम भानपुरी, खपरी ,पिपरछेड़ी के बच्चे व आसपास के ग्रामीण बच्चों को आने-जाने की सुविधा मिलेगी तथा आदमी धरसा जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जो कि पूरे गांव के किसानों का आने – जाने का रास्ता है जिससे सभी किसान इस जर्जर रास्ते पर चलने को मजबूर है
इसे देखते हुए ग्राम पटेल ने नीशू चंद्राकर से जल्द से जल्द मुख्यमंत्री सुगम धरसा योजना के अंतर्गत बनाने का मांग किया जिस मांग पर निशू चंद्राकर द्वारा आश्वासन दिया गया है कि बहुत ही जल्द यह मांग पूरा होगा जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है परमेश्वर गिरी गोस्वामी व ग्रामवासी ने निशू चंद्राकर व कांग्रेस के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है आश्वासन के बाद मांग जल्द से जल्द पूरी होने की उम्मीद अब ग्रामवासियों में जगी है।