रायपुरः राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में आज एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने एक तरफ दुर्ग के आईजी IPS विवेकानंद सिन्हा को प्रमोशन का तोहफा दिया है तो वहीं दूसरी ओर राज्य पुलिस सेवा के 4 अफसरों का ट्रांसफर किया है. इस दोनों विषयों को लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
तबादला आदेश में धर्मेंद्र कुमार छवई को 16वीं बटालियन से तीसरी बटालियन अमलेश्वर का कमांडेंट बनाया गया है. वहीं उमेश चौधरी को कांकेर 22वीं बटालियन से एआईजी, दूरसंचार, पीएचक्यू बनाया गया है. इसके अलावा चैनदास टंडन 17वीं बटालियन कवर्धा से एसपी रेडियो जोन बिलासपुर बनाया गया है. जबकि सुरजन राम भगत को डिप्टी कमांडेंट महासमुंद से 22वीं बटालियन कांकेर का कमांडेंट बनाया गया है.
दुर्ग रेंज के आईजी के पद पर सेवा दे रहे IPS विवेकानंद सिन्हा को राज्य सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने उन्हें 25 साल की सेवा देने के बाद ADG के पद पर प्रमोट किया है. हांलाकि खबर ये भी है कि अभी उन्हें दूसरे जगह पर नहीं भेजा जाएगा. राज्य सरकार की ओऱ से जब तक आदेश जारी नहीं हो जाते, तब तक दुर्ग रेंज के आईजी बने रहेंगें।