इंजीनियरिंग वर्कशॉप दुकान के सामने रखें थ्रेशर जाली एवं प्लेट चोरी का खुलासा…2 आरोपी गिरफ्तार

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : प्रार्थी गजेंद्र पटेल पिता भरोसा राम पटेल निवासी ग्राम देमार थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि भखारा रोड देमार में उसकी पटेल इंजीनियरिंग वर्कशॉप नाम से दुकान है। जिसके बाहर रखें दो सेट थ्रेशर जाली एवं 8mm प्लेट कीमती ₹20000/- को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी मेें अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन एवं साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम को अज्ञात चोर की पतासाजी कर चोरी गई माशरुका बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा निर्देश में थाना अर्जुनी एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने अपने अपने मुखबिरों को सक्रिय करते हुए चोरी गए माल मशरुका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए सूचना संकलित किया गया।

अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरुका की पता तलाश के दौरान उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर सूचना पर रायपुर निवासी संदेही दिनेश कुमार वैष्णव को हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ किया गया। जिस पर उसने कालीमेला उड़ीसा में कंटेनर से माल खाली कर वापस रायपुर लौटते समय अपने हेल्पर कन्हैया दीवार के साथ मिलकर चोरी करना तथा उसे बिक्री करने की नीयत से अपने घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया। उक्त चोरी के दो सेट थ्रेशर जाली एवं 8mm प्लेट को अपने घर से निकालकर गवाहों के समक्ष पेश करने पर बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही घटना में प्रयुक्त मिनी कंटेनर वाहन क्रमांक सीजी 04 एनई 3229 कीमती ₹18,00,000/- को भी जप्त किया गया है। आरोपी दिनेश कुमार वैष्णव एवं उसके हेल्पर कन्हैया देवार को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस प्रकार थाना अर्जुनी पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर चोरी गई मशरुका आरोपी के कब्जे से शत प्रतिशत बरामद करने में सफलता अर्जित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *