युवाओं और छोटे बच्चों ने किया वृक्षारोपण…

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ ने ग्राम सेमरा बी में स्वामी विवेकानंद आदर्श युवा समिति व ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर तालाब किनारे वृक्षारोपण किया। वृक्षों के महत्व को ध्यान में रखते हुए भारत-सरकार की ओर से वृक्षारोपण का कार्य-स्थानीय निकायों एवं राज्य शासन को सौंपा गया है। 12 नवम्बर, सन् 1976 को केन्द्र सरकार ने प्रत्येक राज्य सरकार को यह लिखित संदेश भेज दिया कि केन्द्र सरकार की आज्ञा के बिना किसी भी राज्य में जंगलों की कटाई व सफाई नहीं की जाएगी तब से लेकर वृक्षारोपण का यह कार्य प्रत्येक विद्यालय में भी जुलाई के महीने में संपादित होता है। बच्चे अपने घरों में तथा स्कूलों में वृक्षारोपण का कार्य विद्यालय प्रबंधन व अध्यापक वर्ग के मार्गदर्शन में किया जाता है। वृक्षारोपण का कार्य सिर्फ शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है अपितु पूरे समाज और संगठन की भी है। पर्यावरण को संरक्षित रखने में व्यक्तिगत योगदान का विशेष आवश्यकता है।

ग्राम पंचायत सेमरा बी के जैव विविधता समिति के अध्यक्ष जयनारायण साहू ने प्रत्येक व्यक्ति से एक पेड़ लगाने का संकल्प व उनके संरक्षण करने का आव्हान किया।

उक्त कार्यक्रम धमतरी जिला के ग्राम सेमरा बी में वरिष्ठ नागरिक प्रह्लाद पटेल, शंकर लाल साहू के मार्गदर्शन में ग्रामीण युवकों ने फलदार,औषधीय, पीपल,बरगद के पौधो का वृक्षारोपण किया।

इस कार्यक्रम में वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष यशपाल साहू ने कहा समाज को जागरूक करने की पहली कड़ी अपने घर परिवार से ही शुरू होता है। परिवार जागरूक होगा तो समाज जागरूक होगा। अपने घर परिवार व आसपास के छोटे बच्चों को लेकर वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि उनमें प्रकृति प्रेम व पर्यावरण संरक्षण का भाव बालपन से ही संस्कार में सहजता से ही मनोभाव निर्मित हो सके।

छोटे बच्चों में देवव्रत निषाद, ऐश्वर्या, रेशमा, अमन साहू, भूमि साहू, हर्ष साहू, खिलेश, वामन साहू, दीपिका साहू, चूड़ामणि साहू ग्रामीण युवकों में गोविंद साहू, युवराज निर्मलकर, जनक निषाद, राजाराम निषाद, पूरणमल साहू, हिमांशु साहू, सत्यवान निषाद, घनश्याम साहू, भूपेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, युवराज निर्मलकर, भोजराज साहू, लीलाधर साहू, हेमलाल साहू की महत्वपूर्ण सभगीता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *