नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बीते सात महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान गुरुवार से प्रतिदिन जंतर-मंतर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगें रखेंगे। इसका एलान उन्होंने पहले ही कर दिया था। प्रदर्शन के लिए प्रतिदिन सिंघु बॉर्डर से 200 किसान जंतर-मंतर जाएंगे। आज से शुरू होने वाले इस विरोध प्रदर्शन के लिए सोनीपत से 200 किसानों का समूह रवाना हो चुका है। इसके मद्देनजर आज सुबह से ही जंतर-मंतर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
शिरोमणी अकाली दल ने भी शुरू किया प्रदर्शन…
किसानों के साथ अब शिरोमणी अकाली दल भी कृषि कानूनों के विरोध में सामने आ गया है। आज सुबह संसद भवन के बाहर शिरोमणी अकाली दल के नेताओं ने कृषि मंत्री को कानूनों को विरोध में बनाए गए पोस्टर दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
Country has witnessed that these farm laws are beneficial & are in favour of farmers. We have had discussions about these laws. If they express their issues with the laws point-wise, we can discuss it: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar pic.twitter.com/6Za25NwvUt
— ANI (@ANI) July 22, 2021
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले- हम किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार
किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश गवाह है कि ये कृषि कानून बेहद जरूरी और किसानों के हित में हैं। हमने इन कानूनों पर विस्तृत चर्चाएं की हैं। अगर किसान इन कानूनों को लेकर अपनी समस्या बिंदुवार रखते हैं तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं।
किसानों के समर्थन में आए राहुल गांधी…
किसानों के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। राहुल कुछ कांग्रेस सांसदों के साथ संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
संसद घेराव करना चाहते थे किसान…
मालूम हो कि किसानों ने अपनी मांगें मनवाने के लिए संसद का घेराव करने का एलान किया था, लेकिन दिल्ली पुलिस के साथ हुई बैठक में उन्हें संसद तक जाने की अनुमति नहीं मिली थी। इसके बाद जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था।