रायपुर : रायपुर के माना इलाके में साढ़े 8 लाख की चोरी के मामले में पड़ाेसी ही चोर निकला। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से चोरी के 4 हजार रुपए और 16 तोला सोने के जेवर मिले हैं। माना इलाके की ओमधाम नाम की कॉलोनी में ये वारदात 16 से 18 जून के बीच हुई थी।
सुकांति दो दिनों के लिए घर पर ताला लगाकर बेमेतरा गए हुए थे। बेमेतरा जिले में वकालत करते हैं पेशे की वजह से इनका आना-जाना लगा रहता है। इसी का फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाला सुकुमार सरकार ने उठाया। रात के वक्त वो सुकांति के मकान में बाउंड्री वॉल फांदकर घुसा। कमरों का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुआ। आलमारी का लॉकर भी तोड़ दिया और गहने रुपए लेकर भाग गया।
पुलिस जब इस इलाके में मुखबिरों से पूछताछ कर रही थी तो पता चला कि रात के वक्त सुकांति के घर के पास सुकुमार दिखा था। पुलिस को शक न हो इस वजह से सुकुमार घर छोड़कर भागा भी नहीं था। पुलिस उसके घर पूछताछ के लिए गई। उसने पहले तो टाल दिया। मगर टीम को उस पर शक था। दोबारा पूछताछ करने पर सुकुमार ने बताया कि लॉकडाउन से पहले उसने कार खरीदी थी, मगर लॉकडाउन की वजह से उसके पास किश्त जमा करने के पैसे नहीं थे, वो कार को टैक्सी सर्विस में देना चाहता था मगर सवारी भी नहीं मिल रही थी ,इसी तंगी से परेशान होकर उसने चोरी का प्लान बनाया मगर पकड़ा गया।