रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर डायबिटीज़ के नियंत्रण के लिये अभिनव प्रयोग के कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किया गया ।
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध मधुमेह चिकित्सक डॉ सत्यजीत साहू एवं उनके डांक्टरों की टीम द्वारा डायबिटीक योगा की पैथी का अन्वेषण किया गया है । यह क्रिटिकल डायबिटीज़ के रोकथाम, बेहतर कंट्रोल, और उसके दुष्परिणामों को सुधारने में बहुत सकारात्मक परिणाम देते है ।
डायबिटीज़ के रोकथाम के लिये डायबिटीज़ योगा का प्रचार प्रसार का अभियान के शुरुआत मुख्यमंत्री श्री बघेल ने की । इसके दो पोस्टर का विमोचन करते हुये श्री बघेल ने कहा कि यह अभिनव प्रयोग डॉक्टरों के द्वारा समाज के बेहतर स्वास्थ्य के लिये है । भारतीय प्राचीन विद्या योग और आधुनिक चिकित्सा पद्धति के सुंदर समन्वय से चिकित्सा खर्च को कम किया जा रहा है । इसके लिये छत्तीसगढ़ के युवा डॉक्टरों की टीम बधाई के पात्र हैं । इस अवसर पर डॉ सत्यजीत साहू, डॉ राहुल सूर , डॉ किशोर पटेल , डॉ संगीता कौशिक , सुरज दुबे , भुमिसुता साहू ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया ।