विश्व रिकॉर्ड : भारतीय मूल की 10 वर्षीय सारा ने 195 देशों की राजधानी और मुद्राओं को याद कर बनीं विजेता

दुबई : राजस्थान के भिलवाड़ा से ताल्लुख रखने वाली 10 वर्षीय सारा छिपा को दुबई भारतीय कंसुल जनरल डॉक्टर अमन पुरी और वर्ल् ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर जितेंद्र मतलानी ने सम्मानित किया।

सारा नौ साल से दुबई में रह रही हैं। उन्होंने हाल ही में दो मई को दुनिया भर के 195 देशों की राजधानी व वहां चलने वाली मुद्राओं को याद करके विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले का रिकॉर्ड देश व उसकी राजधानी के नाम का था, लेकिन सारा ने उसमें मुद्राएं यानि करेंसी को भी जोड़ दिया और इस नई कैटेगरी में वह पहली विजेता बनीं।

सारा को ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से भी मान्यता प्राप्त है और हाल ही में उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, ब्रिटेन में भी शामिल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *