संत गहिर गुरु विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की मांगों को लेकर अजित जोगी छात्र संगठन सरगुजा ने ज्ञापन सौंपा,दी उग्र आंदोलन की अंतिम चेतावनी

अम्बिकापुर : अजित जोगी छात्र संगठन सरगुजा संभागीय अध्यक्ष रचित मिश्रा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए आपके समक्ष पूर्व में मांग रखी जा चुकी है लेकिन आपने हमारी मांगों को अनदेखा किया है पुनः आपके समक्ष निम्नलिखित मांग सादर प्रस्तुत है:-

1. आपके विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के नियमित/स्वाध्यायी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परिणाम घोषित हुए करीब 2 से 3 महीने हो गए हैं। लेकिन आज दिनांक तक उन्हें अंकसूची की हार्ड कॉपी नहीं मिल सकी है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अंकसूची की हार्ड कॉपी जल्द से जल्द प्रदान किया जाए।

2. जिन विद्यार्थियों ने विशेष परीक्षा दिया था और उत्तीर्ण हो गये है‌। पूर्व में किसी कारण वश नियमित विद्यार्थी के रूप में ‌महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिला है तो ऐसे उत्तीर्ण विद्यार्थियों को महाविद्यालय में नियमित छात्र के रूप में अविलंब प्रवेश दिया जाये।

3. एम ए, एम एससी, एम कॉम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का सेमेस्टर परीक्षा नहीं हो पाने के कारण एक वर्ष पीछे होते दिख रहे है। ऐसे में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए विलंब और समस्या होगा। विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द परीक्षा ली जाये ताकि अगली सेमेस्टर की पढ़ाई चालू की जा सकी। बीए, बीकॉम, बीएससी के साथ सामिल न करें।

4. ऑनलाइन परीक्षा होने के कारण प्रश्न पत्र छपाई, उत्तर पुस्तिका छपाई व पर्यवेक्षक पर होने वाला खर्च बच रहा है। इस स्थिति में विद्यार्थियों से ली गई फीस से आधा फीस वापस किया जाये। इससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मदद मिलेगा।

5. और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 10 दिवस और बढ़ाया जाए।

छात्रहीत में उक्त मांगों को 5 दिवस के भीतर पूरा किया जाये ‌अन्यथा‌ छात्र संगठन जोगी आपके कार्यालय के समक्ष कोविड19 नियमों का पालन करते हुए उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही आपकी होगी।

ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह,प्रतीक गुप्ता,गणेश मिश्रा सत्यम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *