यशंवत गिरी गोस्वामी,धमतरी : क्षेत्र मे अन्य प्रान्तों एवं जिलों से श्रामिकों का आना प्रारंभ हो गया है जिन्हे सावधानी बरतने के लिए बनाए गए विभिन्न आइसोलेशन सेंटरों मे रखा गया है। उन सेंटरों मे कोरोना प्रोटोकॉल तथा समाजिक दूरी का पूर्णतः पालन करते हुवे विधायक रँजना डीपेन्द्र साहू ने व्यवस्थागत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा है
कि आइसोलेशन सेन्टरो मे आ रहे मजदूर तथा अन्य भाई -बहनों को कोरोना प्रोटोकाल के मापदंडों का अक्षरशः पालन करवाते हुवे हमारे क्षेत्र को ग्रीन जोन के रूप मे बनाए रखने के लिए सभी अपना योगदान देवे। विधायक श्रीमती साहू ने उक्त सेन्टरो मे सेवा दे रहे कोरोना वाँरियरो का उत्साहवर्धन करते हुवे कहा है कि आइसोलेशन सेन्टरो को हम सब मिलकर सेवा ,सतर्कता, समर्पण का केन्द्र का रूप दे यही कोरोना को क्षेत्र मे रोकने का एक सार्थक हथियार साबित हो सकती हैं।
गौरतलब है कि विधायक रँजना साहू ग्राम डाही के छात्रावास में पुरी ,अंगारा ,बोडरा ,बिजनापुरी,सेमरा ,हंकारा पंचायतों मे आ रहे बाहर के लोगो को रखने के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेन्टर मे व्यवस्था का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश सुझाव के साथ देते हुवे कहा है कि वे समय-समय पर कोरोना काँल मे जनता को अपनी सेवा देने के लिए हमेशां उपलब्ध रहेगी। विधायक के साथ निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य भगत यादव भी उपस्थित थे।