टूल किट’ मामला : रमन सिंह समेत भाजपा नेताओं ने थाने के सामने दिया धरना, की गिरफ्तारी की मांग ​

रायपुर : टूल किट मुद्दे पर आज फिर भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान पूर्व CM रमन सिंह समेत पांच नेता धरने पर बैठे, धरने में धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, विष्णुदेव साय शामिल रहे, सभी नेता सिविल लाइन थाना के सामने धरने पर बैठे रहे। यहां BJP नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी की मांग की।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर FIR का मामला छत्तीसगढ़ में लगातार गरमाता जा रहा है। भाजपा इसको लेकर सरकार को लगातार घेर रही है। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से 5 -5 की संख्या में प्रदेश के सभी थानों के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी की मांग की। रायपुर जिले में वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में 5-5 कार्यकर्ता सभी थानों में जाकर BJP नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी की मांग की।

इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी थानों के सामने धरना दिया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों के भाजपा नेताओं की सूची जारी की गई थी। रायपुर जिले में प्रमुख रूप से सांसद सुनील सोनी के नेतृत्व में कोतवाली, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में तेलीबांधा, संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में मोवा, सच्चिदानंद उपासने के नेतृत्व में गोलबाजार और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में करीबनगर थाने के सामने धरना दिया।

इधर भाजपा के इस प्रदर्शन को देखते हुए रायपुर SSP ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है। धरना प्रदर्शन के दौरान थाने के सामने कोई अप्रिय स्थिति न हो इसका ध्यान रखा जाए । थानों का धरना प्रदर्शन दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। हम आपको बता दें कि इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी जिलों में थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *