धमतरी : नगरी इलाके के मुकुंदपुर क्षेत्र में दहशत मचा रहे तेंदुआ को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया है। अब वह तेंदुआ पिंजरे के अंदर दहाड़ मारते हुए फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण देखने के लिए पहुंच गए।
ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम मुकुंदपुर सड़क पारा के पास 15 मई को तेंदुए ने एक 8 साल के बालक पर हमला बोल दिया था. जिससे बालक की मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही वन विभाग द्वारा घटना स्थल मुकुंदपुर के आसपास पिंजरा लगया गया था. शनिवार को तेंदुआ फंस गया.
तेंदुए को वन विभाग द्वारा उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के रिसगांव रेंज में गाँव से दूर जंगल में लेजाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की जानकारी है। इस मौके पर डीएफओ सतोविशा समाजदार आईएफएस आलोक बाजपाई रेंजर जीएस परमार, वनरक्षक गोपाल वर्मा सहित वन विभाग की टीम मौजूद थी।