रायपुर : टूल किट के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अब आंदोलन की तैयारी मे हैं, भाजपा कल शु्क्रवार को प्रदेश भर में धरना देगी, बीजेपी के सभी नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने घरों के सामने धरने पर बैठेंगे।
भाजपा के सभी नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के सामने बैठ कर धरना देंगे, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने PC में कहा है कि भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भी FIR करें, जरूरत पड़ी तो भाजपा हर तरह की लड़ाई लड़ेगी। बता दें बीते दिन NSUI ने सिविल लाइन थाने में इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष, स्मृति ईरानी पर भी पुरानी बस्ती में शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने कांग्रेस के लेटर हेड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
देश में इस वक्त एक कथित टूलकिट विवाद पर बहस छिड़ी हुई है। भाजपा का आरोप है कि कोविड के संकट काल में एक टूलकिट के जरिए कांग्रेस ने साजिश के तहत…केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की छवि को खराब करने का काम किया है। एक टूलकिट के जरिए विदेशी मीडिया तक का सहारा लेकर सारी दुनिया में देश को बदनाम किया है। जिसके जवाब में कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए, बीजेपी पर झूठ बोलकर देश को भ्रमित करने और मूल मुद्दे पर से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है।