सतीश पात्रे, कवर्धा : रोजागर गारंटी योजना के काम पर सुबह के अँधेरे में जाना एक गरीब परिवार को महंगा पड़ा और अपने सोलह वर्षीय बेटे का जान गवां बैठे दरअसल ये पूरा मामला पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम दशरंगपुर का है जहाँ 17 लाख की लागत से रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब निर्माण का काम चल रहा है जिसमे काम करने सोलह वर्षीय प्रदीप चंद्रवंशी अपने माँ के साथ सुबह के अँधेरे में लगभग 5 बजे जा रहे थे तभी गावं के अन्य तालब के पार में हाई टेंसन बिजली का तार खम्भे से टूटकर गिरा हुआ था जिसके चपेट में आने से प्रदीप का मौके पर ही मौत हो गया
वही इस घटना के बाद पुरे गावं में अफरा तफरी मच गया और काम पर लगे अन्य मजदूरो को वापस घर भेजा गया और घटना की जानकारी सरपंच प्रितिनिधि कार्तिक जांगड़े के द्वारा पुलिस को दिया गया मौके पर पहुँच कर पांडातराई पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए भेजा और जाँच में जुट गई है
वही इस घटना को लेकर परिजन, सरपंच प्रतिनिधि व गावं वालों का अलग अलग बयान सामने आ रहा है लेकिन इस पुरे घटना क्रम को देखा जाय तो ग्राम पंचायत एनेज्सी का बड़ी लापरवाही सामने आ रहा है क्योकि रोजगार गारंटी योजना के काम को समय से पहले सुबह के अँधेरे में कराया जाना सोसल डिस्टेंस का पालन नहीं करना और नाबालिक बच्चे का काम पर जाना, वही दूसरी बड़ी लापरवाही बिजली विभाग का है जो सालो से जर्जर हालात में प्रवाहित बिजली के बड़े लाइन को अब तक दुरुस्त नहीं कर पाया है जिसके कारण ये बड़ी घटना घटी और पूर्व में भी जान माल का नुक्सान हो चूका है और इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा कई बार बिजली विभाग को दिया जा चूका है थाना प्रभारी बी पी तिवारी ने बताया रोजगार गारंटी के काम पर जाते समय नाबालिक का बिजली तार के चपेट में आने से मौत हुआ मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।