सांसद ज्योत्सना महंत ने सीएम, हेल्थ मिनिस्टर व प्रभारी मंत्री से की वर्चुअल मीटिंग

0 कोरोना की दूसरी व संभावित तीसरी लहर के लिये रहना है तैयार
0 संसदीय क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं पर पहल करने रखी मांगे
0 आवश्यक मानव श्रम की भर्ती पर हो पहल, कोरबा में वायरोलॉजी लैब व दरों का हो निर्धारण

कोरबा । लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कोरबा व कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ अलग-अलग हुई वर्चुअल मीटिंग में अपने संसदीय क्षेत्र की सुविधाओं और समस्याओं को रेखांकित किया। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने के कारण इसके मरीजों के उपचार की हर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता तथा आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य समस्याओं के बेहतर समाधान और उपायों पर सांसद ने चर्चा की।
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने वर्चुअल मीटिंग में कोरबा संसदीय क्षेत्र में कोरोना के दूसरी लहर के साथ-साथ तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर पूर्व से तैयारी करने पर अपनी बात रखते हुए कहा कि केन्द्र से मिले 300 ऑक्सीजन कंसनटेटर में से संसदीय क्षेत्र के अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही प्रदेश व जिले से जिले में एंटीजन टेस्ट को प्राथमिकता से कराया जाए। सांसद ने कहा कि औद्योगिक जिला कोरबा के निजी, सार्वजनिक, राज्य सरकार के उपक्रम के अस्पतालों में अनिवार्य रूप से संसाधन व 40 प्रतिशत बेड ऑक्सीजन कंसनटेटर व 20 प्रतिशत बेड वेंटीलेटर युक्त के साथ-साथ अपने-अपने कर्मियों व प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अनिवार्य सुविधा प्रदान करने की दिशा में प्रभावी पहल करना होगा। सांसद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि चिकित्सक व हेल्थ वर्कर का दबाव कम करने के लिए मानव श्रम की अनिवार्य भर्ती किए जाए साथ ही जीवनदीप व अन्य माध्यम से की गई भर्ती के कर्मियों का भुगतान भी तत्काल किया जाए। कोरबा का वायरोलॉजी लैब को शीघ्र प्रारंभ करने व सर्वसुविधायुक्त कोरोना लैब की स्थापना व सभी प्रकार के टेस्ट के लिए दर निर्धारित की जाए। सीटी स्कैन व मॉडर्न डिजिटल एक्स-रे की सुविधा प्रारंभ करने की दिशा में शीघ्र पहल करने की जरूरत बताया है। सांसद ने वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरल भाषा में जागरूकता अभियान चलाए जाने व सर्विलांस टीम को सुरक्षा पर भी विचार व्यक्त किया व जिला स्तर पर भी टास्क फोर्स गठित कर सुझाव लिए जाने की मांग करते हुए वैक्सीनेशन में समाज प्रमुखों व संस्थाओं की भागीदारी बढ़ाने के सुझाव दिए व कोविड सेंटरों में मनोरंजन व मोटिवेशनल कार्यक्रम हों। सांसद ने कोरिया व जीपीएम जिला में स्वास्थ्य सुविधा पर विस्तार से चर्चा करते हुए अस्पताल को उपलब्ध कराए गए वेंटीलेटर के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की तत्काल नियुक्ति करने की मांग की है। सांसद के द्वारा संसदीय क्षेत्र के जिला कलेक्टरों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही मार्गदर्शन देते हुए कहा कि किसी भी जरूरत पर उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए। सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में जिला, स्वास्थ्य प्रशासन, नगरीय निकाय प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा संकट के इस दौर में किए जा रहे कार्यों एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *