नई दिल्ली : नई दिल्ली से बिलासपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन यात्रियों को लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। रायपुर पहुंचने पर यात्रियों के हाथों पर अमिट स्याही से क्वारंटीन स्टांप लगाया गया। यहां एक यात्री ने बताया कि दिल्ली में सामाजिक दूरी का ज़्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा और न ही स्क्रीनिंग हुई। जबकि यहां काफी ध्यान दिया जा रहा है। मुझे 27 मई तक होम क्वारंटाइन में रहना है।


