रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान को सफल बनाने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चीदानंद उपासने को टीम मोदी की राष्ट्रीय समिति में जगह दी गई है। आस पास के राज्यों के कई नेता इसमे लाइन में थे पर टीम मोदी की पसंद बने सिर्फ वरिष्ठ नेता उपासने । इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कौशिक ने छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ के संगठन की सक्रियता व कार्य की व्यापकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद उपासने की संगठन कुशलता का परिणाम है। उपासने की सक्रियता व संगठन क्षमता को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी देना तय किया है । बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री घोषित किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि उपासने के नाम की अनुशंसा गुजरात, राजस्थान उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से काफी दिनों से की जा रही थी । श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश संगठन ने प्रधानमंत्री की जनहितकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में जागरूकता का परिचय दिया है ,इस कारण अब छत्तीसगढ़ से उपासने को राष्ट्रीय स्तर पर मोदी जी की योजनाओं के लिए जिम्मेदारी का निर्वहन कर संगठन को गति देने का दायित्व दिया जा रहा है । अध्यक्ष ने कहा कि मुझे विश्वास है कि उपासने ने जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कम समय मे संगठन को गति दी है वैसे ही अब पूरे देश में संगठन के काम को गति देंगे। आपको बता दें कि इस संगठन पर सीधे टीम मोदी की नजर होती है और कहां किस तरह से काम हो रहा है उसकी पूरी रिपोर्ट गोपनीय स्तर पर ली जाती है। कहां कौन इसमें सहयोग नहीं कर रहा है इसका भी हिसाब रखा जाता है। ये संगठन बीजेपी के संगठन जितना ही महत्वपूर्ण है क्यों कि इसमें पूरी केंद्रीय सरकार की गतिविधियों पर काम होता है और यहां पीएमओ तक भी रिपोर्ट होती है।