रायपुर: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक अजय चंद्राकर ने ट्विटर के माध्यम से केंद्र सरकार को निजी क्षेत्रों को पहले वैक्सीन देने की मांग की इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता विधायक अजय चंद्राकर के केंद्र सरकार से मांग से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा केंद्रीय शक्तियों का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा राज्य के18 से 44 साल तक के 1करोड़ 30लाख लोगों के लिए चलाये जा रहे निःशुल्क वैक्सीन टीकाकरण अभियान को रोकने की साजिश रच रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार जहां 18 से 44 साल तक के लोगों को जल्द से जल्द मुफ्त वैक्सीन टीका लगाकर महामारी संक्रमण से सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है वहीं भाजपा ने निजी क्षेत्रों को पहले वैक्सीन देने की मांग कर भाजपा के गरीब मजदूर किसान युवा विरोधी चरित्र और मंशा को प्रदर्शित किया है। राज्य की बड़ी आबादी जो एक कमरे के मकान में रहते हैं जिन्हें संक्रमण का खतरा है जिन्हें मुक्त वैक्सीन की आवश्यकता है जब राज्य सरकार उन्हें संक्रमण से बचाने जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने का प्रयास कर रही है ऐसे समय में भाजपा ने निजी क्षेत्रों को पहले वैक्सीन देने की मांग कर राज्य के 1करोड़ 30 लाख लोगों के जीवन पर खतरा उत्पन्न करने का षड्यंत्र किया है।राज्य ने 50 लाख टीका का डोज का आर्डर दिया है।राज्य द्वारा मांगी जा रही वैक्सीन डोज को देने में लगातार केंद्र सरकार हिलहवाला कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बताये भाजपा राज्य के 1करोड़30 लाख लोगों को लगने वाले मुफ्त वैक्सीन टीकाकरण को क्यो रोकना चाहती हैं? भाजपा क्यों निजी क्षेत्रों में 12 सो रुपए की कीमत चुका कर आम जनता को टीका लगाने के लिए मजबूर कर रही हैं ?भाजपा वैक्सीन में निजी क्षेत्रों को पहली प्रथमिकता की मांग कर गरीब किसान मजदूर युवाओ गृहणियों पर आर्थिक बोझ क्यो लादना चाहती है?निजी क्षेत्रों को पहले वैक्सीन देने की मांग के पीछे क्या भाजपा की कमीशनखोरी की नीति है? जैसे 15 साल तक रमन सरकार के दौरान कमीशन ही भाजपा का मूल एजेंडा रहा है।निजी क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने से आने वाले 1200 रु का खर्च क्या भाजपा वहन करेगी या केंद्र सरकार? भाजपा बताये निजी क्षेत्र को पहले वैक्सीन मिलने से रिक्शा चलाने वाले चाय दुकान वाले दिहाड़ी मजदूर रोजी मजदूरी ठेला चलाने वाले सब्जी भाजी वाले आर्थिक रूप कमजोर वर्ग 12 सो रुपए का खर्च कैसे वहन करेंगे?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महामारी संकट काल के दौरान भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ विरोधी कृत्यों में लगे हुए हैं महामारी संकटकाल में राज्य की जनता को सहयोग करने के बजाय राज्य सरकार के द्वारा आम जनता के जन कल्याण हेतु उनके स्वास्थ्य सुरक्षा उनके रोजगार के लिए किए जा रहे प्रयासों पर हमेशा भाजपा ने केंद्रीय शक्तियों का दुरुपयोग कर अवरोध बाधा लगाने काम किया है ।