रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कोरोना की बीमारी से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी पर पुलिसकर्मी प्रशासन को धन्यवाद देते हुए ब्लैक मार्केटिंग के लिए इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाली सप्लाई चैन को बेनकाब करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव को ज्ञापन सौंपा है ।
उन्होंने कहा की जब तक इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले तत्व और उनके संरक्षणकर्ता गिरफ्तार नहीं होंगे कालाबाज़ारी नही रुकेगी । ज्ञापन की प्रति पुलिस महानिरीक्षक को भी सौपी गई ।
ज्ञापन में कोरोना की प्रतिरोधक दवा रेमडेसिवियर की कालाबाज़ारी कर कोरोना के मरीजों की जान से खिलवाड़ और प्रशासन के आदेश की धज्जियाँ उड़ाने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके लिए श्री अग्रवाल ने बधाई देते हुए जब्त इंजेक्शन के बैच नम्बर के आधार पर सप्लाई करने वालों को जांच के दायरे में लेने , हॉस्पिटल से अति महत्वपूर्ण इंजेक्शन की चोरी को भी जांच के दायरे में लेने की मांग की है ।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से 15 दिनों की कॉल डिटेल निकाली जाए । जिससे जानकारी मिल सके आरोपी रायपुर के अलावा कहां-कहां इंजेक्शन की सप्लाई कर रहे थे और किससे इंजेक्शन प्राप्त कर रहे थे ।
कोरोना के भयंकर संक्रमण के दौरान जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाज़ारी करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए इनकी सप्लाई चैन और संरक्षणकर्ताओं को भी बेनकाब करने की मांग ज्ञापन में की गई ।