रायपुर : भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन अब फ्री लगवाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने का वादा किया है। वहीं वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी का बड़ा ऐलान
➡️ छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी#CGLovesBhupeshBaghel
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 21, 2021
सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता कराये जाये। ताकि प्रदेश के 18 से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाया जा सके। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन पहले ही 18+ के सभी लोगों को एक मई से कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की बात कही थी। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने आज बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए राज्य पर्याप्त मात्रा वैक्सीन उपलब्ध कराने का केन्द्र से आग्रह भी किया गया है।